अगर आप बड़ा कॉर्पस फंड बनाना चाहते हैं तो आपको छोटी-छोटी बचत करनी होगी. इसके लिए ज्यादा रिटर्न देने वाली सरकारी छोटी बचत योजना में निवेश कर ज्यादा ब्याज दर के साथ कई फायदे उठाए जा सकते हैं.
अगर आप ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और गारंटी के साथ रिटर्न मिले तो स्मॉल सेविंग स्कीम्स बेहतर विकल्प हो सकती हैं.
केंद्र सरकार कुल 12 स्मॉल सेविंग स्कीम्स डाकघर और बैंकों के जरिए संचालित करती है, जिन पर 8 फीसदी से भी अधिक ब्याज दर का फायदा निवेशक को मिलता है.
पोस्ट ऑफिस बचत स्कीम्स में निवेशक को बैंक एफडी से अधिक ब्याज मिलता है. आपको पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश से पहले इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि किस योजना में आपको अधिक रिटर्न हासिल हो रहा है
हालांकि, छोटी बचत योजनाओं को हर वर्ग के निवेशक के लिए अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है.
छोटी बचत योजनाएं और उनपर मिलने वाली ब्याज दर 1. 1 साल के लिए टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दर 6.9 फीसदी 2. 2 साल की टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर 7 फीसदी. 3. 5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.5 फीसदी 4. सेविंग डिपॉजिट स्कीम- वर्तमान ब्याज दर 4.0 फीसदी 5. 3 साल टाइम डिपॉजिट स्कीम- वर्तमान ब्याज दर 7 फीसदी 6. 5 साल टाइम डिपॉजिट स्कीम- वर्तमान ब्याज दर 7.5 फीसदी
7. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम- वर्तमान ब्याज दर 8.2 फीसदी 8. मंथली इनकम अकाउंट स्कीम- वर्तमान ब्याज दर 7.4 फीसदी 9. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम- वर्तमान ब्याज दर 7.7 फीसदी 10. पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम- वर्तमान ब्याज दर 7.1 फीसदी 11. किसान विकास पत्र स्कीम- वर्तमान ब्याज दर 7.5 फीसदी 12. सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम- वर्तमान ब्याज दर 8 फीसदी